( SANSAD TV) Mudda Apka – Digital Campaign | Political Parties and Voters | 15 January, 2022


देश में पांच राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होना हैं। उत्तर प्रदेश में सात चरणों, मणिपुर में दो चरणों और पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में एक-एक चरण में चुनाव कराए जाने है। 10 मार्च को सभी राज्यों के वोटों की गिनती एक साथ होगी और ये तय करेगा कि किस राज्य में किस सियासी दल की सरकार बनेगी। कोरोना के कहर और ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में प्रचार और चुनाव इस बार फिलहला डिजिटल तरीके से हो रहा है। चुनावी रैलियों के जरिए शक्ति प्रदर्शन करना राजनीतिक दलों का बहुत पुराना काम है। लेकिन इस बार आदर्श चुनाव आचार संहिता लगते ही रैलियों पर बैन फिलहाल लगा हुआ है, ऐसे में पार्टियों कैसे प्रचार कर रही है। इसके फायदे और चुनौतियां क्या हैं। वोटर्स इसको लेकर क्या सोचता है, वो सबसे महत्वपूर्ण है।
Guest:-
1. Anila Singh, Spokesperson BJP
2. Gourav Vallabh, Spokesperson Congress
3. Akshay Rout, Former DG, Election Commission of India
4. Reena Gupta, Spokesperson AAP