(SANSAD TV) Mudda Aapka – NITI Aayog’s State Energy and Climate Index-Round 1| 12 April, 2022


नीति आयोग ने देश का पहला The State Energy and Climate Index यानि राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक राउंड 1 जारी किया है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तीन समूहों – फ्रंट रनर, अचीवर्स और एस्पिरेंट्स में बांटा गया। इस इंडेक्स में गुजरात ने बड़े राज्यों में शीर्ष स्थान हासिल किया है। नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के बाद केरल और पंजाब का स्थान है। इस सूची में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे राज्य सबसे पीछे रहे। छोटे राज्‍यों में सबसे अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले तीन राज्‍य हैं- गोवा, त्रिपुरा और मणिपुर। इंडेक्स 6 पैरामाटर पर राज्यों के overall performance पर आधारित है। ये पैरामीटर है- 1- Performance of DISCOMs यानि (power distribution companies) 2- Access, affordability and reliability of energy 3- Clean energy initiatives 4- Energy efficiency 5- Environmental sustainability 6- New Initiatives । नीति आयोग के अनुसार, राज्य ऊर्जा और जलवायु इंडेक्स पहला इंडेक्स है जिसका उद्देश्य जलवायु और ऊर्जा क्षेत्र में राज्यों के प्रयासों को ट्रैक करना है। इससे ये उम्मीद की जाती है कि अलग-अलग राज्यों के गहन विश्लेषण से ऊर्जा के अलग अलग पैरामीटर्स पर सर्विस डिलीवरी को बढ़ाने में मदद मिलेगी। मुद्दा आपका में आज हम The State Energy and Climate Index के महत्व और अलग अलग पहलुओं को समझेंगे।

Anchor: Preeti Singh
PRODUCER-Pardeep Kumar
Assistant Producer-Surender Sharma
Guest
1-Rajnath Ram, Adviser ( Energy)Niti Aayog
2-Shirish S Garud, Director, Renewable Energy Technologies, TERI
3-Upendra Tripathy, Former Secretary,Ministry of New and Renewable Energy, GoI