(SANSAD TV) Mudda AapKa: Monsoon Session 2022 | 01 July, 2022


संसद के मानसून सत्र के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। संसद का मॉनसून सत्र खास रहने वाला है क्योकि 18 जुलाई को ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान है। उसके बाद मतगणना 21 जुलाई को होगी। नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को सेंट्रल हाल में शपथ लेंगे। साथ ही उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को होगा और 11 अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे। इस सत्र में सरकार कई विधेयकों को सदन में पेश कर सकती है। इनमें संसदीय समिति के समक्ष विचार के लिए भेजे गए चार विधेयक शामिल है। साथ विपक्ष की तमाम मुद्दों के जरिए सरकार को सदन में घेरने की कोशिश करेगा। यह मानसून सत्र 17वीं लोकसभा का नौंवा सत्र और राज्यसभा का 257वां होगा। किस तरह के आसार उम्मीदें और एजेंडा इस बार मॉनसून सत्र को लेकर रह सकता है।

Guests:
1- Shekhar Iyer, Senior Journalist
2- Sandeep Phukan, Senior Journalist
3- Pradeep Kaushal, Senior Journalist

Anchor: Preeti Singh
Producer: Pardeep Kumar
Assistant Producer: Surender Sharma