(SANSAD TV) Mudda Aapka: India-Uk : Investment and Trade | 22 April, 2022
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। शुक्रवार को बोरिस जॉनसन दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का राष्ट्रपति भवन पर स्वागत किया, जहां बोरिस जॉनसन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पहले बोरिस जॉनसन राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी जैसे मुदृों पर चर्चा की। नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन ने भारत-ब्रिटेन रक्षा साझेदारी का विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की और 2022 के अंत तक एक मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की योजना की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री जॉनसन के बीच वार्ता और दोनों देशों के बीच आर्थिक, उर्जा और व्यापार के संबंध में हुए समझौते के क्या मायने हैं आज इस पर चर्चा करेंगे।
Guests:
1. Abhijit Das, Professor & Head & Centre for WTO studies, IIFT
2. Ummu Salma Bava, Professor, Centre for European Studies, JNU
3. Manjeev Singh Puri, Former Deputy Permanent Representative Of India to the UN
Anchor: Manoj Verma
Producer: Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad
Assistant Producer: Surender Sharma