(SANSAD TV) Mudda Aapka: Fight Against Tuberculosis in India | टीबी हारेगा देश जीतेगा | 21 May, 2022


मुद्दा आपका में आज बात ट्यूबरक्यूलोसिस यानि टीबी की। विश्व स्वास्थ्य संगठन की 2019 की रिपोर्ट के आधार पर, दुनिया भर में 1 करोड़ लोग टीबी से संक्रमित थे, जिनमें से 26.90 लाख लोगों को भारत में टीबी था। दुनिया का हर चौथा टीबी मरीज भारतीय है। इंडिया टीबी रिपोर्ट, 2020 के अनुसार, वर्ष 2019 में लगभग 24 लाख से ज्यादा टीबी मरीज़ थे जो वर्ष 2018 की तुलना में 14% अधिक हैं। इसलिए यह आज भी हमारे देश के लिए एक गंभीर समस्या का सबब बन सकती है। टीबी रोग की रोकथाम और उपचार मुमकिन है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार टीबी दुनिया भर में होने वाली मौतों के शीर्ष 10 कारणों में से एक है। टीबी के चलते प्रतिदिन लगभग चार हजार लोग अपनी जान गंवाते हैं और करीब 28 हजार लोग इस बीमारी से बीमार पड़ते हैं। टीबी से निपटने के वैश्विक प्रयासों के कारण वर्ष 2019 से अनुमानित 6 करोड़ 30 लाख लोगों की जान बचाई गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2030 तक दुनिया को टीबी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। जबकि भारत 2025 तक देश से टीबी को खत्म करने के लिये प्रतिबद्ध है। 2025 तक भारत को ‘टीबी मुक्त’ बनाने के लिए भारत सरकार का राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम पूरी गति से चल रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत टीबी को भारत से पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए हर टीबी मरीज की पहचान करके, उसे अधिसूचित करने की पूरी व्यवस्था केंद्र सरकार ने तैयार की है। यह व्यवस्था भी की गई है कि टीबी मरीजों को समय पर दवा मिले। साथ ही सरकार ने देश में जल्द ही एक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जरिये जनभागीदारी की मुहिम शुरू करने का फैसला लिया है। जिसके तहत लोग और संस्थाएं इस रोग से प्रभावित ब्लाक, वार्ड या फिर टीबी के किसी मरीज को गोद ले सकेंगे और उसे पौष्टिक भोजन, उपचार और व्यावसायिक सहायता मुहैया करा सकेंगे। देश से 2025 तक कैसे खत्म होगी टीबी की बीमारी । क्या है रणनीति, तैयारियां और चुनौती मुद्दा आपका में चर्चा आज।

Guests:
1- Dr Rajendra Joshi, DDG (TB), Central TB Division, Ministry of Health & Welfare
2- Dr Vishwa Mohan Katoch, President, The Tuberculosis Association of India
3- Dr Urvashi B Singh, Chief, Tuberculosis Section, Department of Microbiology, AIIMS

Anchor: Preeti Singh
Producer: Surendra Sharma