(SANSAD TV) मुद्दा आपका – भारतीय स्टार्टअप : नई ऊंचाई पर


भारतीय स्टार्टअप नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा कर रहा है। कोरोना महामारी की वजह से बेशक रोजगार के मोर्चे पर कठिनाइयां पैदा हुई हैं लेकिन इससे तमाम नये अवसर भी सामने आए हैं और युवा स्टार्टअप के जरिए इन अवसरों का लाभ उठा रहे हैं। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। भारतीय स्टार्टअप ने कैलेंडर वर्ष 2021 की तीसरी यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड 82.14 हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। यह आंकड़ा 2020 की समान तिमाही के मुकाबले दोगुना और 2021 की दूसरी तिमाही से 41 फीसदी ज्यादा है। यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या में भारत ने चीन, ब्रिटेन और कनाडा सहित कई विकसित देशों को पीछे छोड़ दिया है।

Guests:
1- Ajay Dua, Former Secretary, Ministry of Commerce & Industry
2- Mahendra Swarup, Chairman Startup Association of India
3- Subhomoy Bhattacharjee, Consulting Editor, The Business Standard