( SANSAD TV)मुद्दा आपका : US joined Solar alliance


2015 में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में अब अमेरिका भी आधिकारिक रूप से शामिल हो गया है। अब तक इस गठबंधन में शामिल होने वाले देशों की कुल संख्या 101 हो गई है। इस गठबंधन की शुरुआत साल 2015 में पेरिस में हुए जलवायु सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांसिस ओलांद ने की थी। अमेरिका ने स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में हो रहे कॉप26 जलवायु शिखर सम्मेलन में इस गठबंधन में शामिल होने की घोषणा की। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के तहत दुनियाभर में सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ाने के लिए साल 2030 तक एक हजार बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने का लक्ष्य रखा गया है। इस गठबंधन के माध्यम से ऊर्जा के लिए पारंपरिक संसाधनों पर निर्भरता को कम करने के लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।

Guests:
1- Upendra Tripathy, Former and Founding Director General at the International Solar Alliance
2- Dilip Sinha, Former Ambassador
3- Shirish S Garud, Director, Renewable Energy Technologies, TERI