(SANSAD TV)मुद्दा आपका : यूरोप में फिर कोरोना विस्फोट

<iframe width=”100%” height=”400″ src=”https://www.youtube.com/embed/ldyvftwSVpc” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
आज हम बात करेंगे यूरोप में कोरोना विस्फोट की। यूरोप की स्थिति को देखते हुए भारत में इस समय क्या स्थिति और क्या सावधानी बरतने की जरूरत इस पर चर्चा करेंगे। पहले बात यूरोप और उन देशों की जहां कोरोना की विस्फोटक और चिन्ताजनक स्थिति है। कारण यूरोप में कोविड संक्रमण के फिर से फैलने की रफ्तार तेज होती जा रही है। पूर्वी यूरोप कोरोना का नया एपिक सेंटर बन गया है। गॉर्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन लॉक डाउन के उपाय को फिर से लागू करने पर विचार कर रहा है। जर्मनी में संक्रमण दर महामारी शुरू होने के बाद अपने उच्चतम स्तर पर है। तो रूस, यूक्रेन, ग्रीस में स्थिति चिंताजनक है। डब्ल्यूएचओ ने चेताया है कि यूरोप एक संभावित विनाशकारी सर्दी का सामना करने जा रहा है। दुनिया के 56 देशों में, कोविड महामारी के कारण होने वाली मौतों में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने की ख़बरें हैं। जहां तक अपने देश भारत का सवाल है तो केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 11 हजार 466 नए मामले सामने आए हैं। देश में लगातार 33 दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं।

Guests:
1- Dr. Raman R Gangakhedkar, Member, National Task Force for Covid-19
2- Dr Rana A.K. Singh, Medical Superintendent &. Director ABVIMS
3- Dr. Rahul Pandit, Member, National Task Force