(SANSAD T V) Mudda Aapka – Indo-US: Strategic Partnership | भारत-अमेरिका : रणनीतिक साझेदारी | 24 May, 2022


संसद टीवी के ख़ास कार्यक्रम मुद्दा आपका में आज बात भारत-अमेरिका : रणनीतिक साझेदारी की। टोक्यो में चल रही क्वाड देशों की बैठक समाप्त हो गई- इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर चीन की तानाशाही तक के मुद्दे उठाए गए। सभी देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्रों में शांति स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्प लिया। क्वाड लीडर्स समिट के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अधिक समृद्ध, मुक्त और सुरक्षित विश्व के लिये साथ मिलकर काम करने का मंगलवार को संकल्प व्यक्त किया और भारत-अमेरिका रक्षा एवं आर्थिक संपर्कों को और गहरा बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की । प्रधानमंत्री मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन से अलग द्विपक्षीय वार्ता के दौरान बाइडन से कहा, भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक गठजोड़ सही मायने में भरोसे की एक साझेदारी है ये मित्रता वैश्विक शांति और स्थिरता के लिये अच्छाई की ताकत के रूप में जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि रक्षा और दूसरे मामलों में भारत औऱ अमेरिका के साझा हितों और साझा मूल्यों ने विश्वास के बंधन को मजबूत किया है। दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण रक्षा गठजोड़ को गहरा बनाने, दोनों देशों के फायदे के लिये आर्थिक सहयोग को प्रोत्साहित करने तथा वैश्विक स्वास्थ्य गठजोड़, महामारी को लेकर तैयारी और महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में साझेदारी को विस्तार देने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की।

Guests:
1. Meera Shankar, Former Ambassador
मीरा शंकर, पूर्व राजदूत
2. Maj Gen (Retd.) Ashwani Kumar Siwach, Defence Expert
मेजर जनरल (रि.) अश्विनी सिवाच, रक्षा विशेषज्ञ
3. Prof. Ummu Salma Bava, School of International Studies, JNU
प्रो. उम्मू सलमा बावा, सेंटर फॉर यूरोपियन स्टडीज, JNU

Anchor: Kavindra Sachan
Producer: Sagheer Ahmad
Assistant Producer:- Surender Sharma