(SANSAD TV) Mudda Aapka: Political Crisis in Pakistan | लोकतंत्र चेहरा:फौज का पहरा

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। इसपर 31 मार्च को बहस होगी। प्रस्ताव पेश होने के बाद संसद की कार्यवाही 31 मार्च की शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष शाहबाज शरीफ ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पर 31 मार्च को चर्चा होगी। वहीं वोटिंग 3 या 4 अप्रैल को कराई जा सकती है। अविश्वास प्रस्ताव को सफल बनाने के लिए विपक्ष को कम से कम 172 सांसदों के वोट चाहिए। इमरान खान के खिलाफ़ आज पेश हुए अविश्वास प्रस्ताव को विपक्ष के 161 सांसद फिलहाल समर्थन दे रहे हैं।