(SANSAD TV) Mudda Aapka: National Institute of Medical Education and Research Amend Bill, 2021| 20 December 2021


आज हम बात करेंगे राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (संशोधन) विधेयक की। इस विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई है। यह विधेयक राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान को मजबूती प्रदान करेगा, शोध को महत्व देगा और देश की आवश्यकताओं को पूरी करेगा। साथ ही इसका उद्देश्य कई औषध संस्थाओं को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने, स्तानक स्तर की डिग्री को मंजूरी देना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। जाहिर तौर पर औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान के लिहाज से यह विधेयक खासा महत्वपूण है। इसलिए इस विधेयक के बारे में जानना समझना जरूरी है। राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान संशोधन विधेयक पर चर्चा करेंगे और इसके विभिन्न पहुलओं को समझने की कोशिश करेंगे।

Guests:

1. Dr. Shashi Bala Singh, Director, NIPER, Hyderabad

2. Dr. Raman R Gangakhedkar, Dr C.G. Pandit National Chair, ICMR

3. Dr. Sanjay Singh, CEO, Gennova Biopharmaceuticals Limited