(SANSAD TV) मुद्दा आपका : Ministry of Textiles: Opportunity in Disaster | 11 December, 2021


मुद्दा आपका में आज हम बात ऐसे मंत्रालयों की भी करेंगे जिनमें विकास, रोजगार और नीतिगत दृष्टि से सुधार के बडे कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे कदम जो देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूती के साथ एक नई दिशा देने वाले साबित हो रहे हैं या आने वाले समय और महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते। कपड़ा उद्योग देश में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। भारतीय कपड़ा क्षेत्र विश्व में वस्त्र और परिधानों का छठा सबसे बड़ा निर्यातक देश है। कृषि क्षेत्र के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र है। वस्त्रा मंत्रालय यानी टैक्सटाइल मिनिस्टरी में नीतिगत, योजनाओं की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण बदलाव हाल के वर्षो में हुए हैं। यह बदलाव कौन से हैं और इसका क्या असर हो रहा है इसे समझने की जरूरत है। इसलिए मुदृा आपका में आज बात टैक्सटाइल मिनिस्टरी और इससे जुडे विभिन्न पहलुओं पर करेंगे।

Guests:
1- Upendra Prasad Singh, Secretary, Ministry of Textiles, Government of India
2- Ashok Juneja, Immediate Past President, The Textile Association (India)

Anchor: Manoj Verma
Producer: Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad