(SANSAD TV) मुद्दा आपका – Indian Banks: Defaulters and Debt Recovery


हम बात करेंगे भारतीय बैंक, विलफुल डिफॉल्टर और कर्जवसूली की। यानी बैंको से कर्ज लेकर उसे ना चुकाने वालों की। क्योंकि सरकार बैक से कर्ज लेकर न चुकाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा भी था कि बैंकों को जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वालों से पाई पाई वसूली जाएगी। लेकिन सवाल उठता है कैसे। क्योंकि विलफुल डिफॉल्टर बैंकिग और देश की अर्थ व्यवस्था दोनों के लिए गंभीर समस्या बन रहे हैं। 31 मार्च 2021 तक के आंकड़ के अनुसार देश में बैंको से कर्ज लेकर जानबूझकर न चुकाने वाले कर्जदारों की संख्या 2 हजार 494 थी। बैंकों का एनपीए जो 31 मार्च 2015 को 11.97 परसेंट था 31 मार्च 2021 को 9.11 परसेंट रह गया था यानी एनपीए में कमी तो आई है लेकिन बैंक से कर्ज लेकर न चुकाने वाले समस्या बने हुए हैं।

Guests:
1- Dr Charan Singh, Former Chairman, Punjab & Sind Bank
2- Ashok Kumar Jha, Former Secretary, Ministry of Finance, GoI
3- Karnal Singh, Former Director, Enforcement Directorate