(SANSAD TV) Mudda Aapka: Uniform Civil Code | यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) | 23 February, 2022


संसद टीवी के ख़ास कार्यक्रम मुद्दा आपका में आज बात यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता की। कारण अक्सर यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुदृा उठता रहा है। इस बार मुदृा स्कूल में यूनिफॉर्म की है लेकिन हिजाब को लेकर विवाद उठा तो चर्चा यूनिफॉर्म सिविल कोड मुदृे पर तेज हो गई। इस मुदृे पर समय समय पर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं भी दाखिल हो चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने समान नागरिक संहिता बनाने के संबंध में अप्रैल 1985 में पहली बार सुझाव दिया था। वैसे देश में गोवा एक ऐसा राज्य हैं जहां 1961 से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हैं। संविधान के अनुच्छेद 44 के तहत समान नागरिक संहिता को लागू करना राज्यों की जिम्मेदारी है लेकिन बड़ा मुदृा ये है कि आखिर यूनिफॉर्म सिविल कोड देश में अब तक लागू क्यों नहीं हो सका है? मुदृा आपका में आज यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता से जुडे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

Guests:
1. Iqbal Ahmed Ansari, Former Chief Justice, Patna High Court
इकबाल अहमद अंसारी, पूर्व मुख्य न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय
2. Rashid Alvi, Former MP, Rajya Sabha & Congress Leader
राशिद अल्वी, पूर्व सांसद, राज्य सभा और कांग्रेस नेता
3. Syed Zafar Islam, MP, Rajya Sabha, BJP
सैयद जफर इस्लाम, सांसद, राज्य सभा, भाजपा