(SANSAD TV) Mudda Aapka: Central University Entrance Exam | सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
इस साल से सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया में बहुत बड़ा बदलाव किया जा रहा है… 2022-23 शैक्षणिक सत्र से यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानि यूजीसी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेने की पुरानी व्यवस्था को बदल दिया है। अब देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन में दाखिला लेने के लिए बारहवीं बोर्ड में मिले अंकों को वरीयता नहीं दी जाएगी। लेकिन न्यूनतम अंकों की जरूरत जरूर पड़ेगी. यूजीसी ने अब विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा की व्यवस्था की है. ये एक कॉमन टेस्ट होगा। 2022-23 शैक्षणिक सत्र से ही विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUET) का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेगी. जिसमें प्राप्त अंकों के आधार पर छात्र देश के किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकेंगे. इसमें बारहवीं के नंबरों को वेटेज नहीं दिया जाएगा। 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आगामी सत्र से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी अनिवार्य होने जा रहा है। यूजीसी की ओर से यह नियम सत्र 2022-23 के लिए अभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ही लागू होगा। इसके बाद राज्य, प्राइवेट और ड्रीम्ड यूनिवर्सिटी में भी यह लागू हो सकता है। नई शिक्षा नीति के तहत सीयूईटी की नीति को लागू किया जा रहा है। मुद्दा आपका में आज बात सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के दाखिले के लिए यूजीसी के नए नियमों.. इसकी जरूरत .. फायदे और नुकसान की.