(SANSAD TV) Mudda Aapka: Aspirational District Programme | 22 February, 2022


आज हम बात करेंगे देश के आकांक्षी जिलों की।आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम की बात करना इसलिए जरूरी है क्योंकि भारत दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और वर्ष 2024-25 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर प्रयासरत है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि देश के अत्यंत दुर्गम और पिछड़े जिलों के निवासियों के जीवन की गुणवता में सुधार करने का सपना या महत्वांकाक्षी जिला कार्यक्रम बहुत कम समय में साकार हो गया है। 112 आकांक्षी जिलों के 95 प्रतिशत में स्वास्थ्य, पोषण, वित्तीय स्थिति और आधारभूत ढांचा जैसे क्षेत्रों में खासी प्रगति हुई है। आकांक्षी जिले, देश के विकास में गतिरोधक के बजाय गतिवर्धक बन रहे हैं। कैसे बन रहे हैं। आकांक्षी जिलों में क्या बदलाव हो रहा हो रहा है मुदृा आपका में आज इसी पर चर्चा करेंगे।

Guests:
1. Rakesh Ranjan, Sr. Consultant, Aspirational Districts, Niti Ayog
2. Vernali Deka, DC, Kokrajhar District, Assam
3. Sushant Gaurav, DC, Simdega District, Jharkhand

Anchor: Manoj Verma
Producer: Pardeep Kumar, Sagheer Ahmad
Assistant Producer: Surender Sharma