( SANSAD TV ) मुद्दा आपका : टारगेट किलिंग – आतंकवाद का नया चेहरा

आज हम जिस मुद्दे पर बात करेंगे वो जम्मू कश्मीर में आम लोगों की सुरक्षा से जुडा मुदृा है। यह मुद्दा कश्मीर में टारगेट किलिंग से संबंधित है जो आतंकवाद का नया चेहरा बन कर उभर रहा है। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से आतंकवादी इस कदर बौखला गए हैं कि वो मजदूरों को निशाना बना रहे हैं। एक माह के भीतर 11 लोगों की हत्या की गई है। कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के स्लीपर सेल के चरमपंथी आतंकवादी स्थानीय कश्मीरी पंडितों, सिखों को निशाना बना रहे हैं बल्कि काम के लिए दूर दराज के राज्यों से आए मजदूरों की हत्याएं कर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। असल में आतंकी संगठन यह नहीं चाहते हैं कि केंद्र सरकार की नई योजनाएं लागू हो पाए। क्योंकि कश्मीर के लिए केंद्र सरकार की जो योजनाएं हैं वह न सिर्फ शांति बहाली के लिए हैं बल्कि जो लोग कश्मीर से वापस चले गए हैं उनको वापस राज्य में बसाने के लिए भी हैं। कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बीते दो सालों में कई खुंखार आतंकवादियों का जिस बडे पैमाने पर सफाया किया है उससे भी पाकिस्तान और आतंकवादी बौखलाएं हुए हैं। क्या है टारगेट किलिंग? घाटी में क्यों गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया जा रहा है।

Guests:
1- Maj Gen PK Chakroborty (Retd.), Defence Expert
2- Lt. Gen (Retd.)Syed Ata Hasnain, Defence Expert
3- Aarti Tikoo Singh, Senior Journalist