( SANSAD TV ) मुद्दा आपका – ‘अग्नि और शक्ति’

भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक परीक्षण किया। देश की सबसे ताकतवर मिसाइल कही जाने वाली यह मिसाइल पांच हजार किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेदने में सक्षम है। इस मिसाइल का सफल परीक्षण होते ही भारत उन आठ चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइले हैं। अग्नि-2,3 और 4 मिसाइलें पहले ही भारतीय सेना में कमीशन हो चुकी हैं। अग्नि-1 से 4 मिसाइलों की मारक क्षमता 700 से लेकर 3 हजार 500 किलोमीटर तक की है। भारत की इस शक्तिशाली मिसाइल का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने मिलकर किया है।

Guests:
1- Lt Gen (Retd.) Sanjay Kulkarni, Defence Expert
2- Dr. V.K. Saraswat, Former Director General, DRDO/ Member Niti aayog Will
3- Manu Pubby, Senior Editor, Economic Times