Search for:

agdjhasgd

हाल ही में भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में वृध्दि देखी गयी है | विदेशी मुद्रा भण्डार क्या है ? यह किसी अर्थव्यवस्था में किस प्रकार भूमिका निभाती है ?
हालिया समय में 10 बैंको का विलय कर 4 बड़े बैंको का निर्माण करने की घोषणा सरकार द्वारा की गई है | क्या कारण है कि कुछ वर्षो से बार-बार बैंको का विलय किया जा रहा है ? यह भारतीय अर्थव्यवस्था में किस प्रकार भूमिका निभाएगा |
कुछ समय पूर्व तक विश्व की सबसे तेजी से बढती हुई अर्थव्यवस्था कहलाने वाली भारतीय अर्थव्यवस्था हालिया समय में 5% की वृध्दि दर पर पहुँच गई है जो चीन से भी कम है | इसके कारणों को स्पष्ट करते हुए बताइए की यह भारतीय अर्थव्यवस्था को कहा तक प्रभावित करेगा ?