( SANSAD TV ) मुद्दा आपका – जम्मू-कश्मीर : विकास और विश्वास
आज हम बात करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू कश्मीर दौरे की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर का दौरा ऐसे समय किया है जब कश्मीर में आतंकियों ने हाल ही में आम नागरिकों पर हमले किए। गृहमंत्री का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की जमीन हकीकत को खुद जाकर देखा और समझा। इस यात्रा के दौरान अमित शाह ने कई महत्वूपर्ण बात कहीं। उन्होंने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को करारा जवाब देने, शांति, विकास और विश्वास का संदेश दिया। तो गृहमंत्री अमित शाह की इस यात्रा के दौरान परिसीमन और राज्य का दर्जा देने जैसे मुदृे भी चर्चा में आ गए। इतना ही नहीं गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में विकास की कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर कश्मीर घाटी के लोगों को संबोधित करने से पहले अमित शाह ने मंच पर लगे बुलेट प्रूफ शीशे को हटवाया और फिर लोगों को संबोधित किया।
Guests:
1- Chander Mohan Gupta, Mayor, Jammu Municipal Corporation
2- Ashutosh Bhatnagar, Director, Jammu Kashmir Study Centre
3- S. P. Vaid, Former Director General of Police, J & K