( SANSAD TV )मुद्दा आपका : कोरोना, स्‍कूल और बच्चे

 

कोरोना संक्रमण के चलते हम सबका जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है बच्चों की शिक्षा। हांलाकि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पडने के बाद हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं लेकिन देश में कई राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना का खतरा अभी भी गंभीर अवस्था में है खासतौर से दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना के मामले में अभी सामने आ रहे हैं। जबकि उत्तर भारत के राज्यों में कोरोना संक्रमण काबू में हैं। दुनिया के कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर भी दस्तक दे चुकी है। भारत में भी संभावित तीसरी लहर को लेकर आशंकाएं प्रकट की जाती रही है इसलिए हर माता पिता के मन में यह सवाल है कि कोरोना काल में बच्चों को स्कूल भेजना कितना सुरक्षित है। बच्चों को स्कूल भेजे या ना भेजे। सरकारों के सामने भी बच्चों की शिक्षा और कोरोना से सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खडे हैं। दूसरी ओर विश्व बैंक ने स्कूल खोलने की सलाह दी है। विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में 80 फीसदी स्कूल चालू हैं। इनमें से 54 फीसदी में छात्र व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो रहे हैं। तो आन लाइन शिक्षा भी माध्यम बना है।

Guests:
1- Dr Rajesh Sagar, Professor, Child & Adolescent Psychiatry, AIIMS.
2- Mamta Shekhar, Principal, Kendriye Vidhyalay, Sector 8, R K Puram
3- Vrinda Swarup, Former Secretary, Dept. of School Education & Literacy, Ministry of Education