Search for:
भारत में एफडीआई 42 अरब डॉलर पहुंचा, वर्ष 2018 में 6 फीसद वृद्धि

भारत में एफडीआई 42 अरब डॉलर पहुंचा, वर्ष 2018 में 6 फीसद वृद्धि

Publish Date:Thu, 13 Jun 2019 11:00 AM (IST)
भारत में एफडीआई 42 अरब डॉलर पहुंचा, वर्ष 2018 में 6 फीसद वृद्धि

वर्ष 2018 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) छह फीसद बढ़कर 42 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

नई दिल्ली (पीटीआइ)। वर्ष 2018 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) छह फीसद बढ़कर 42 अरब डॉलर पर पहुंच गया। संयुक्तराष्ट्र की एक रिपोर्ट के जरिये में यह जानकारी सामने आई है। संयुक्तराष्ट्र की अंकटाड (संयुक्तराष्ट्र व्यापार एवं विकास संगठन) की ओर से बुधवार को जारी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2019 के मुताबिक भारत 2017-18 के दौरान एफडीआई आकर्षित करने वाले शीर्ष 20 देशों में शामिल रहा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि विनिर्माण, संचार और वित्तीय सेवाएं क्षेत्रों में तेज निवेश और सीमा पार विलय एवं अधिग्रहण बढ़ने के कारण भारत में एफडीआई बढ़ा है। हालांकि इस दौरान वैश्विक एफडीआई 13 फीसद कम हुआ है। वैश्विक एफडीआई में यह लगातार तीसरे साल कमी देखी गई है।

दक्षिण एशिया में एफडीआई इस दौरान 3.5 फीसद बढ़कर 54 अरब डॉलर पर पहुंच गया। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत दक्षिण एशिया में एफडीआई पाने में टॉप पर रहा है। भारत में एफडीआई इस दौरान छह फीसद बढ़कर 42 अरब डॉलर पर पहुंच गया।